बैकुंठपुर में ब्रेकर डैमेज होने से घुघली क्षेत्र में 7 घंटे से विधुत आपूर्ति बाधित, लाखों की आबादी प्रभावित, मचा हाहाकार
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिले के बैकुंठपुर महराजगंज में 132KVA से 33KVA फॉल्ट होने के कारण घुघली क्षेत्र का विद्युत रात में 12 बजकर 10 मिनट से बाधित हो गया है। रात से विधुत बाधित होने उमस भरी गर्मी से करीब लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। फॉल्ट को ठीक करने में रात से ही विद्युत उपखंड के जेई सुनील यादव विधुत कर्मचारियों को लेकर ठीक कराने में जुटे हुए हैं।
इस मामले में घुघली विधुत उपखंड के जेई सुनील यादव ने बताया की बैकुंठपुर में ब्रेकर के फॉल्ट होने के कारण विधुत बाधित है। कर्मचारियों के साथ मरम्मत कार्य किया जा रहा है। जल्द ही दोपहर के पहले विधुत आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची